KNEWS DESK- दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के तूफानी अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम के साथ 110 रन की साझेदारी की बदौलत प्रोटियाज ने ग्रुप टू के सुपर एट के मैच में यूएसए को हरा दिया। डी कॉक ने 40 गेंदों में 74 रन बनाए जबकि मार्करम ने 32 गेंदों में 46 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट पर कुल 194 रन बनाए। 195 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए।
यूएसए के सलामी बल्लेबाज एंड्रीज़ गॉस ने 47 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए लेकिन वे अपनी टीम को जिता नहीं सके। हरमीत सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए। यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और स्पिनर हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका अपने अगले सुपर एट के मुकाबले में शुक्रवार को इंग्लैंड से भिड़ेगा, जबकि अमेरिका का मुकाबला शनिवार को वेस्टइंडीज से होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
संयुक्त राज्य अमेरिका- शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 20 जून 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा