टी20 क्रिकेट सीरीज: भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे मुकाबले में 23 रनों से हराया, टीम इंडिया दो-एक से आगे

KNEWS DESK- जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। कप्तान शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 66 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली।

सीरीज का अपना पहला मैच खेलने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 36 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने नाबाद 12 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर केवल 159 रन ही बना पाई। वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आवेश खान ने दो और खलील अहमद ने एक विकेट लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत इस सीरीज में दो-एक से आगे हो गया है। सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला शनिवार को 13 जुलाई को खेला जाएगा।

भारतीय टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, यशस्वी जयसवाल , शिवम दुबे।

जिम्बाब्वे टीम-

इनोसेंट कैया, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मासाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता, तदिवानाशे मारुमनी, फराज अकरम , अंतुम नकवी।

ये भी पढ़ें-  शुभमन गिल शानदार कप्तानी कर रहे हैं- इंडियन क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर

About Post Author