KNEWS DESK, आज सैयद किरमानी की किताब ‘स्टंप्ड’ लॉन्च की गई है। लॉन्च कार्यक्रम में बड़े- बड़े पूर्व क्रिकेटर जैसे कपिल देव, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वी. वी. एस. लक्ष्मण शामिल हुए।
कर्नाटक के बेंगलुरू में रविवार को सैयद किरमानी की किताब ‘स्टंप्ड’ के लॉन्च कार्यक्रम में पूर्व भारतीय विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, पूर्व टी20 विश्व कप विजेता कोच राहुल द्रविड़, पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले और बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण शामिल हुए। इस कार्यक्रम में इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति भी मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव सभी को पुरानी यादों में ले गए और बताया कि जब वे पहली बार सैय्यद किरमानी और दिवंगत महान जी. आर. विश्वनाथ से मिले थे तो क्या हुआ था। उन्होंने कहा, “हम यहां किरमानी के लिए हैं। वे मेरे जीवन में पहले व्यक्ति थे, मैंने किरी और विशी से ऑटोग्राफ लिए। वे काफी दयालु थे। उन्होंने आगे कहा, ‘तुम्हारा नाम क्या है’। मैंने कहा ‘कपिल’। उन्होंने सिर्फ केएपीएस लिखा और कहा, ‘तुम्हें ढेरों रन और ढेरों विकेट’, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और वे हमें खेल के बारे में जानकारी देने में काफी अच्छे थे।” वहीं 1983 विश्व कप विजेता सैयद किरमानी ने जीवन भर मदद करने के लिए अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी किताब प्रकाशित करने में मदद करने के लिए प्रकाशक पेंगुइन को भी धन्यवाद दिया।