हार्दिक नहीं सूर्यकुमार यादव में कप्तान बनने के लिए सभी जरूरी योग्यताएं- BCCI चीफ सेलेक्टर अगरकर

KNEWS DESK- रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कप्तान पद ले लिए हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम आगे आ रहा था लेकिन अब यह दुविधा खत्म हो गई है और इसके लिए सूर्यकुमार यादव के नाम पर मुहर लग गई है|

टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर आज अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए| उन्होंने अपने पहले दौरे श्रीलंका के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसमें उनके साथ बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद रहे| श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है| वहीं इस पद के लिए हार्दिक पांड्या का नाम भी आगे चल रहा था| लेकिन अब सूर्यकुमार यादव के नाम पर मुहर लग गई है|

सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर ने सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनाए जाने को लेकर खुलासा किया| भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि हार्दिक पांड्या बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं| हमने वर्ल्ड कप में यह देखा है और हमें उनकी जरूरत है, लेकिन उनकी फिटनेस अब एक बड़ी चुनौती है| मुझे लगता है कि हम उन्हें बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं| वह अभी भी हमारी टीम का हिस्सा हैं| वहीं सूर्य कुमार यादव में (कप्तान बनने के लिए) सभी जरूरी योग्यताएं हैं|

ये भी पढ़ें-  क्यों सुबह 11 बजे पेश किया जाता है बजट? जानिए क्या है वजह…

About Post Author