KNEWS DESK- आज सुपर शनिवार के दिन आईपीएल 2024 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। IPL 2024 में आज के दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन चोट के कारण बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर इस बार कोलकाता की टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि अय्यर पिछले सीजन पीठ की सर्जरी के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे और कोलकाता की कप्तानी नितीश राणा ने की थी। लेकिन अब श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है और उन्हें टीम की कप्तानी फिर से मिल गई है।
दूसरी ओर, सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी कोलकाता के पूर्व खिलाड़ी पैट कमिंस के पास है। दोनों ही टीमें काफी शानदार हैं। हैदराबाद के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और उम्मीद है कि हैदराबाद की टीम कोलकता को बराबर की टक्कर देगी। आईपीएल 2024 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर, राज्य में बढ़ेगा रोजगार