KNEWS DESK – सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स की टीम 18.4 ओवर में 163 रनों पर सिमट गई। हैदराबाद की ओर से युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। हालांकि, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
हैदराबाद की पारी का हाल
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अभिषेक शर्मा मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ट्रेविस हेड ने 22 रनों का योगदान दिया। ईशान किशन 2 रन बनाकर आउट हुए। नितीश कुमार रेड्डी खाता भी नहीं खोल सके। हेनरिक क्लासेन ने 32 रन बनाए। अनिकेत वर्मा 74 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। हर्षल पटेल और वियान मुल्डर छोटी-छोटी पारियां खेलते हुए अंत तक टिके रहे।
दिल्ली के गेंदबाजों का जलवा
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद को 163 रन के स्कोर पर समेट दिया। मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 35 रन देकर 5 विकेट झटके। विप्रज निगम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की और दबाव बनाए रखा।
दिल्ली की टीम में बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस मैच के लिए कुछ बदलाव किए गए थे। केएल राहुल की टीम में वापसी हुई, जबकि समीर रिजवी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। दिल्ली ने इसी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने का अनुभव भी रखा है, जिससे टीम को फायदा हो सकता है।
टीम की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद:
- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स:
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।