KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच 50 ओवर का यह मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ और बाद में इसे 46 ओवर प्रति टीम तक सीमित कर दिया गया।
मैच की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ को जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज आकाश दीप और हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आकाश दीप ने जेयडेन गुडविन को चार रन पर आउट किया। वहीं हर्षित राणा ने विपक्षी टीम के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने क्लेटॉन को 40 रन पर बोल्ड किया और उसके बाद ओलिवियर डेविस, जैक एडर्वड्स, और सैम हार्पर को लगातार अंतराल पर आउट कर मैच में वापसी कराई। हर्षित ने कुल चार विकेट झटके और विपक्षी टीम की स्थिति कमजोर कर दी। सैम कोंसटास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश ने 43.2 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अब भारत के सामने अभ्यास मुकाबले में 241 रन बनाने हैं।
सैम कोंसटास की जुझारू पारी
विपक्षी टीम के बल्लेबाज सैम कोंसटास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में टीम को संभाला और भारत के खिलाफ एक लड़ाकू पारी खेली। कोंसटास की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। लेकिन 107 रन बनाने के बाद वह पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए कितना जरुरी है अभ्यास मैच
भारतीय टीम के लिए यह अभ्यास मैच बेहद जरुरी है। भारत ने अभी अपना प्लेंइग इलेवन घोषित नहीं किया हैं। भारत की ओर से 19 खिलाड़ियों की सूची पेश की गई है। इस अभ्यास मैच के बाद ही भारत अपने प्लेंइग इलेवन पर निर्णय लेगा। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, जो चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे, इस अभ्यास मैच में शामिल हुए हैं। गिल की वापसी से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिली है।