कैच लेते समय स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र बुरी तरह से हुए घायल, टीम की बढ़ी मुश्किलें

KNEWS DESK –  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेले जा रहे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कीवी टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए।

कैच लेते समय रचिन रविंद्र हुए घायल

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में घटी, जब न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप स्क्वायर लेग की ओर एक ऊंचा शॉट खेला, जिसे कैच करने के लिए रचिन रविंद्र ने डाइव लगाई। लेकिन खराब फ्लडलाइट की वजह से वह गेंद का सही अंदाजा नहीं लगा सके और गेंद सीधा उनके माथे पर जा लगी।

चोट इतनी गंभीर थी कि माथे से खून बहने लगा और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। इस हादसे के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। फिजियो टीम ने तुरंत मैदान में पहुंचकर उनका प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल, रचिन की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उनके आगे के मैचों में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।

न्यूजीलैंड की बैटिंग में फिलिप्स का तूफान

इस मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने शतक लगाकर न्यूजीलैंड की जीत की नींव रखी। उन्होंने 106 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 81 और केन विलियमसन ने 58 रन बनाए, जिससे कीवी टीम ने 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए फ्लॉप

पाकिस्तान की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह नाकाम रही। हालांकि, फखर जमां ने 84 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। सलमान अली आगा ने 40 और तैयब ताहिर ने 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की पूरी टीम 152 रनों पर ढेर हो गई।

About Post Author