दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को चार रनों से हराया, अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

KNEWS DESK- टी20वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में अंपायर के फैसले को लेकर जमकर बवाल हुआ। अंपायर को चार रन देने चाहिए थे लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया। अंपायर का ये फैसला बांग्लादेश को बाद में बहुत भारी पड़ा क्योंकि लास्ट में टीम चार रन से हार गई। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने सोमवार को न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को चार रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 113 रन बनाए। इसके बाद स्पिनर केशव महाराज ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए, जिससे बांग्लादेश 20 ओवर में 109/7 रन ही बना सका। इससे पहले, बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 23 रन कर दिया था, जिसके बाद हेनरिक क्लासेन (46) और डेविड मिलर (29) ने अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने तीन विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका की टीम-

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

श्रीलंका की टीम-

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुनिथ वेल्लालेज, दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।

ये भी पढ़ें-  पीएम नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट बैठक हुई ख़त्म, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

About Post Author