सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, स्मृति-पलाश की शादी के बीच चैट वायरल? रिश्ते पर उठे सवाल…

KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर–कंपोज़र पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में तय थी। सभी तैयारियां पूरी थीं, रिश्तेदार और मेहमान पहुंच चुके थे, लेकिन ऐन मौके पर शादी अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई। आधिकारिक रूप से परिवार की ओर से स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति को कारण बताया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर अब इससे अलग ही चर्चाएं तेज हो गई हैं।

पहले खबर आई कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को संभावित हार्ट अटैक के लक्षणों के बाद अस्पताल ले जाया गया। इसके अगले ही दिन जानकारी सामने आई कि दूल्हे बनने वाले पलाश मुछाल को भी अचानक स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इन घटनाओं के बाद शादी स्थगित कर दी गई लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें और प्रपोजल वीडियो हटा दिए। इसी बीच, पलाश की बहन पलक मुछाल ने पब्लिक पोस्ट में परिवार की निजी स्थिति का सम्मान करने की अपील की।

स्थिति तब और उलझ गई जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिए, जिनके बारे में कहा गया कि यह बातचीत पलाश मुछाल और एक महिला मैरी डी कॉस्टा के बीच हुई है। (इन चैट्स की सत्यता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।) हालांकि ये पोस्ट और प्रोफाइल बाद में हटा दिया गया, लेकिन चैट्स इंटरनेट पर आग की तरह फैल गए।

इन स्क्रीनशॉट्स में चैट मई 2025 की बताई जा रही है। इंस्टाग्राम अकाउंट से पलाश की ओर से महिला को तैराकी करने और होटल में मिलने का प्रस्ताव दिया गया। जब महिला ने पूछा कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं, तो पलाश जवाब टालते दिखाई दिए। बातचीत में “लॉन्ग डिस्टेंस”, “कमिटमेंट”, “डेड रिलेशनशिप” जैसी बातें। बार-बार मिलने के लिए मनाने की कोशिश की गई। इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोग इसे चीटिंग या कमिटेड रिलेशनशिप में डबलिंग की कोशिश के रूप में देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *