शादी टलते ही स्मृति मंधाना का बड़ा फैसला, इंस्टाग्राम से हटाए सगाई और शादी वाले सभी पोस्ट

KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की शादी फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में उनकी शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से होनी थी, लेकिन समारोह से कुछ घंटे पहले ही मंधाना परिवार पर दुखद परिस्थिति आ गई।

रविवार सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पहले परिवार ने इसे मामूली समस्या समझा, लेकिन तबीयत लगातार गिरती देख उन्हें तुरंट सांगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि शादी टालने का निर्णय खुद स्मृति ने लिया है। उन्होंने कहा कि “जब तक पापा पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक शादी नहीं होगी।” परिवार की इस स्थिति से दुखी स्मृति ने सोशल मीडिया पर भी बदलाव किए हैं। उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा वाली वीडियो और शादी से जुड़ी सभी पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दी हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि पोस्ट डिलीट की गई हैं या फिलहाल हाइड हैं। इस अचानक कदम से उनके फैंस भी हैरान हैं।

कुछ दिनों पहले स्मृति ने एक मजेदार इंस्टाग्राम रील के जरिए अपनी सगाई की खबर दुनिया को दी थी। इस रील में वह फिल्म “लगे रहो मुन्ना भाई” के गाने “समझो हो ही गया” पर डांस करती नजर आई थीं। उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी थीं लेकिन अब यह पोस्ट उनके अकाउंट पर दिखाई नहीं दे रही।

शादी से पहले पलाश मुच्छल ने स्मृति को एक यादगार सरप्राइज दिया था। उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को प्रपोज़ किया था। 21 नवंबर को पलाश ने इस खास लम्हे का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना पोस्ट अभी तक नहीं हटाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *