KNEWS DESK- महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं। उनके दमदार प्रदर्शन ने न सिर्फ भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया है, बल्कि क्रिकेट फैंस के बीच एक नई चर्चा भी छेड़ दी है — क्या स्मृति मंधाना आज की तारीख में भारत की सबसे बड़ी वनडे बल्लेबाज हैं, यहां तक कि विराट कोहली से भी आगे?
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक ठोककर भारत को जीत दिलाई। यह पारी न सिर्फ टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में निर्णायक साबित हुई, बल्कि उनके आत्मविश्वास और क्लास की झलक भी दिखी।
स्मृति मंधाना ने अब तक अपने वनडे करियर में 114 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.32 की औसत और 90.45 की स्ट्राइक रेट से 5219 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, जब विराट कोहली ने अपने करियर के 114 वनडे खेले थे, तब उनके खाते में 4636 रन, 49.84 की औसत और 86.4 की स्ट्राइक रेट थी। कोहली ने इस दौरान 15 शतक लगाए थे, लेकिन कुल रनों के मामले में स्मृति मंधाना उनसे करीब 600 रन आगे हैं।
स्मृति मंधाना ने पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में शतक लगाया था।
यह भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक था, जिससे उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़ा था। मंधाना न सिर्फ उनसे तेज निकलीं, बल्कि वह महिला वनडे क्रिकेट में दुनिया की दूसरी सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं।
वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना अब तक 6 मैचों में 331 रन बना चुकी हैं। उनकी औसत 55.16 रही है, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के दम पर वह टूर्नामेंट की टॉप रन-स्कोरर बनी हुई हैं।