KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। लंबे समय से उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें फैल रही थीं। अब उन्होंने एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए स्पष्ट किया है कि उन्होंने और संगीतकार पलाश मुच्छल ने आपसी सहमति से शादी रद्द कर दी है।
इंस्टाग्राम पर लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनके निजी जीवन पर लगातार चर्चाएं हो रही थीं, इसलिए वह सच सबके सामने रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा—“मैं बेहद निजी जीवन जीने वाली व्यक्ति हूं, लेकिन अब यह बताना जरूरी है कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं समाप्त हो जाए। दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए और हमें आगे बढ़ने दिया जाए।” उन्होंने आगे कहा कि उनका सर्वोच्च उद्देश्य हमेशा देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है और वह क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखना चाहती हैं।

23 नवंबर को होनी थी शादी, पिता की तबीयत बिगड़ने से टला था समारोह
स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। लेकिन समारोह से ठीक पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत खराब हो गई। हार्ट अटैक जैसे लक्षणों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पलाश की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें भी चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता पड़ी। इन परिस्थितियों के चलते शादी को पहले अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। अब स्मृति ने आधिकारिक रूप से शादी रद्द करने की घोषणा कर दी है।
करियर पर रहेगा पूरा फोकस
शादी रद्द होने की घोषणा के साथ ही स्मृति ने स्पष्ट किया कि उनका ध्यान केवल क्रिकेट पर रहेगा। उन्होंने लिखा—“मैं लंबे समय तक भारत के लिए खेलना चाहती हूं और देश के लिए ट्रॉफियां जीतना मेरा एकमात्र लक्ष्य है। अब आगे बढ़ने का समय है।”