KNEWS DESK- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस मैच से लगभग बाहर हो चुके हैं। गुवाहाटी में टीम के साथ पहुँचने के बावजूद उनकी फिटनेस मैच खेलने लायक नहीं मानी जा रही है। ऐसे में उप-कप्तान ऋषभ पंत पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे।
गिल को यह चोट कोलकाता टेस्ट के पहले सेशन में लगी थी। बल्लेबाज़ी के दौरान एक स्वीप शॉट खेलते ही उनकी गर्दन में तेज खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए और पूरे मैच में वापसी नहीं कर पाए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टर्स ने उन्हें कठोर आराम की सलाह दी थी।
कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने बल्लेबाज़ी नहीं की और टीम इंडिया 30 रन से हार गई। तब से वे लगातार आराम कर रहे थे, लेकिन अब भी उनकी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी जरूर गए, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता भर था। टीम मैनेजमेंट को पहले से पता था कि गिल 100% फिट नहीं हैं, ऐसे में अब उनका दूसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।
गिल की गैरहाज़िरी का असर सीधे टीम की कप्तानी पर पड़ा है और ऋषभ पंत इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर उतरेंगे। गिल की गैरमौजूदगी वनडे सीरीज को भी प्रभावित कर सकती है क्योंकि वे 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी कप्तान हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब गिल फिट नहीं थे, तो उन्हें टीम के साथ गुवाहाटी क्यों ले जाया गया? क्या उन्हें कोलकाता में ही आराम जारी नहीं रखना चाहिए था? चोट के बावजूद उनके सफर करने से उनके ठीक होने की प्रक्रिया पर और असर पड़ सकता है।
गर्दन की चोट बेहद संवेदनशील होती है और इससे शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द फैल सकता है। ऐसे में गिल को ट्रैवल कराना टीम मैनेजमेंट की गंभीर चूक साबित हो सकती है।