शुभमन गिल शानदार कप्तानी कर रहे हैं- इंडियन क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर

KNEWS DESK- भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। जिससे भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में मिली कड़ी हार के बाद सीरीज में वापसी करने में मदद मिली। शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में 116 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 रन से हार गई थी, लेकिन लगातार दो जीत के साथ वापसी की।

कप्तान शुभमन गिल ने 66 रन बनाए, जबकि ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने बुधवार को यहां तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। बता दें कि 13 जुलाई को सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने गिल (66, 49 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) और रुतुराज गायकवाड़ (49, 28 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारियों की बदौलत 182/4 का स्कोर बनाया। जिम्बाब्वे के लिए तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी (2/25) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

जवाब में, जिम्बाब्वे ने वेलिंगटन मसाकाद्जा के साथ मिलकर डायन मायर्स के पहले टी20आई अर्धशतक की मदद से वापसी की, लेकिन वे 159/6 पर ही सिमट गए। शनिवार को सीरीज का चौथा टी20आई मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 11 जुलाई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author