KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के दो युवा सितारे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। लेकिन चौथे मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों की बीच पर मस्ती करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिस पर उनके गुरु युवराज सिंह का मजेदार रिएक्शन सुर्खियों में है।
टीम इंडिया चौथे टी20 मुकाबले के लिए गोल्ड कोस्ट पहुंची है। मैच से पहले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने समुद्र तट पर वक्त बिताया। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर बीच की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें दोनों खिलाड़ी शर्टलेस होकर समंदर में एन्जॉय करते नजर आए। तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया, लेकिन इन तस्वीरों पर सबसे दिलचस्प कमेंट आया उनके गुरु युवराज सिंह का।
अभिषेक की पोस्ट पर युवराज सिंह ने पंजाबी में लिखा- “जूती लावां दोना दे।” इसका मतलब हुआ — “दोनों को जूते से मारूंगा।” हालांकि यह पूरी तरह मजाकिया लहजे में कहा गया था। फैंस ने भी युवराज के इस कमेंट पर मजेदार रिएक्शन दिए और कहा- “गुरु का प्यार भी यूं ही विराट होता है।”

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल, दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने लगभग 13–14 साल की उम्र से साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था और दोनों को क्रिकेट की बारीकियां युवराज सिंह से सीखने का मौका मिला। युवराज ने पंजाब क्रिकेट में इन दोनों को तैयार किया और अब ये दोनों भारत की टी20 टीम के प्रमुख हिस्से बन चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने अब तक एक अर्धशतक जड़ा है और शानदार शुरुआत दी है जबकि शुभमन गिल से अभी वह बड़ी पारी देखने को बाकी है जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे हैं। अब नजरें 6 नवंबर को होने वाले चौथे टी20 पर टिकी हैं, जहां भारत को सीरीज जीतने के लिए लगातार दोनों बचे मैच जीतने होंगे।