श्रेयस अय्यर की बिगड़ी तबीयत, ICU में हुए भर्ती, माता-पिता जल्द पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया

KNEWS DESK – टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों गंभीर चोट की वजह से सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के दौरान लगी चोट अब गहराती दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत के चलते ICU में शिफ्ट किया गया है। उन्हें एहतियातन निगरानी में रखा गया है और कम से कम 5 से 7 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है।

मैच के दौरान लगी थी पसलियों में चोट

श्रेयस अय्यर को यह चोट सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी। मैच के 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेने की कोशिश में अय्यर बैकवर्ड पॉइंट पर पीछे की ओर दौड़े। उन्होंने शानदार कैच तो पकड़ा, लेकिन इस दौरान गिरने से उनकी पसलियों में गहरी चोट लग गई। दर्द इतना तेज था कि वह मैदान पर पेट और छाती पकड़कर तड़पते नजर आए। तुरंत बाद मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1982685272841261300

टीम मैनेजमेंट ने रोका ऑस्ट्रेलिया में

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में शामिल नहीं हैं। फिर भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है ताकि उनका इलाज वहीं जारी रह सके। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में अय्यर की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में एक हफ्ते का समय लग सकता है।

टीम इंडिया को बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के अहम खिलाड़ी और उप-कप्तान हैं। ऐसे में उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आने वाले महीनों में भारत के कई अहम मुकाबले और सीरीज निर्धारित हैं, जिनसे पहले अय्यर का पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है।