IPL 2026 नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की भी टेंशन

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी गंभीर चोट से उबर रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेते समय उनकी स्प्लीन में चोट लग गई थी। जोरदार गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उनका ऑपरेशन भी करना पड़ा।

स्वास्थ्य में सुधार, लेकिन वापसी दूर

हालांकि श्रेयस अय्यर की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन उनकी क्रिकेट में वापसी फिलहाल दूर नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर को अभी कम से कम तीन महीने और मैदान से दूर रहना होगा। हाल ही में कराए गए अल्ट्रासोनोग्राफी (USG) स्कैन में उनकी हीलिंग सही दिशा में दिखी है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अभी किसी भी तरह की ट्रेनिंग या एक्सरसाइज से दूर रहने की सलाह दी है।

दो महीने पूरे होने पर अय्यर का एक और USG स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद उनकी रिहैब और वापसी पर फैसला लिया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो वे जल्द ही बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपनी रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

SA और NZ सीरीज से बाहर, IPL 2026 पर भी सस्पेंस

टीम इंडिया 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन अय्यर के इस सीरीज में खेलने की संभावना लगभग खत्म मानी जा रही है। वहीं, जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी उनके खेलने पर संशय है। कुछ रिपोर्ट्स में तो यह तक दावा किया जा रहा है कि अय्यर की IPL 2026 से पहले वापसी मुश्किल है।

कैसे लगी थी चोट?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय अय्यर जोर से जमीन पर गिर गए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे उठ भी नहीं पाए और दर्द से कराहने लगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें तुरंत मैदान से बाहर लेकर गई और बाद में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया गया। अब वे भारत लौट आए हैं और रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *