KNEWS DESK- आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऐसा कीर्तिमान बनाया, जो आज तक कोई और कप्तान नहीं कर पाया। अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाया है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। श्रेयस ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी से टीम का मनोबल बनाए रखा, और इस अहम मैच में टीम को जीत दिलाकर इतिहास रच दिया।
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था। उनके नेतृत्व में KKR ने पूरे सीज़न में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। फाइनल में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह जीत केकेआर के लिए सालों बाद आई एक बड़ी उपलब्धि थी।
इससे पहले 2020 में अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे सीज़न में टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। बावजूद इसके श्रेयस की कप्तानी की हर तरफ तारीफ हुई थी।
अब सबकी निगाहें 3 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां दो टीमें आमने-सामने होंगी, जो आज तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 का फाइनल ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि इस बार एक नई टीम चैंपियन बनेगी।
श्रेयस अय्यर के पास है सुनहरा मौका — क्या वह पंजाब किंग्स को भी चैंपियन बना कर तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने और दो को चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे?
ये भी पढ़ें- एमसीडी वार्ड समिति चुनाव: भाजपा-आप-आईवीपी में कड़ी टक्कर, कांग्रेस बनी ‘किंगमेकर’