राजकोट (गुजरात):- शनिवार को खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम T20 में सूर्या ने अपनी 112 रन की पारी में 7 चौके और 9 आसमानी छक्के लगाकर लोगों का दिल जीत लिया| भारत ने इस मैच में जीत के साथ ही सीरीज़ पर भी कब्ज़ा कर लिया भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेला गया अंतिम टी20 मैच भारत ने भले ही 91 रनों से जीत लिया हो लेकिन इस समय भारत की जीत से भी ज़्यादा अगर किसी की चर्चाएं हो रही हैं, तो वो हैं सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का तीसरा शतक जमाया | भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी सूर्या की इस पारी की बहुत तारीफ की जा रही है और अब इससे पड़ोसी देश पाकिस्तान भी दूर नहीं, पाकिस्तान मे भी सूर्या की पारी की तारीफ करने में लोग पीछे नहीं रहे |
शोएब ने कर दिया बड़ा कॉमेंट:-पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने सूर्या की तारीफ करते हुए ऐसी बात कह दी है जिसने सभी को हैरान कर दिया है अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि ” वे डिविलियर्स से पहले सूर्या को पिक करेंगें अपनी टीम में” बता दें कि स्टार भारतीय बल्लेबाज़ की तुलना अक्सर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स से की जाती है | डिविलियर्स को 360 डिग्री प्लेयर के रूप में जाना जाता है और सूर्याकुमार यादव भी कुछ उन्हीं के अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते हैं. श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 में भी सूर्या ने अपनी 112 रन की पारी में 7 चौके और 9 आसमानी छक्के लगाकर लोगों का दिल जीत लिया, भारत ने इस मैच में जीत के साथ ही सीरीज़ पर भी कब्ज़ा कर लिया |
मैच के कुछ प्रमुख पल:-
1.भारत ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत लिया है, श्रीलंकाई टीम 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन पर 16.4 ओवर में ऑलआउट हो गई, भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए | जबकि युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए, श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़े स्कोर को चेज करने में असफल रहे | कुसल मेंडिस और दासुन शनाका ने 23-23 रन बनाए. |
2. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था | सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, टी20 में ये उनका तीसरा शतक है, शुभमन गिल ने भी 45 रन की शानदार पारी खेली | श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए
3. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था | इस मैच के लिए दासुन शनाका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया, अविष्का फर्नांडो ने भानुका राजपक्षे की जगह ली. जबकि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुए |