शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, करियर पर की भावुक टिप्पणी, देखें वीडियो…

KNEWS DESK- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के मैदान पर अपने करियर के समापन की घोषणा कर दी है। पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक वीडियो पोस्ट कर इस खबर की जानकारी दी।

वीडियो में धवन ने कहा कि नमस्कार, आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी कि मैं इंडिया के लिए खेलूं, और यह मंजिल पूरी भी हुई। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। मैं बीसीसीआई का भी बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे मौका दिया।

https://x.com/SDhawan25/status/1827164438673096764

शिखर धवन का क्रिकेट करियर 2010 में शुरू हुआ जब उन्होंने भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। इसके बाद 2011 में टी20 और 2013 में टेस्ट क्रिकेट में भी कदम रखा। धवन के करियर का सबसे शानदार साल 2013 था, जब उन्होंने 26 वनडे मैचों में 1162 रन बनाकर क्रिकेट जगत को प्रभावित किया। इसी साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 363 रन बनाकर भारत को तीसरी बार आईसीसी इवेंट का चैंपियन बनाया।

धवन ने अपनी क्रिकेट यात्रा में 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 7 शतकों के साथ उन्होंने 2315 रन बनाये, वहीं वनडे में 17 शतकीय पारी की बदौलत 6782 रन बनाये। टी20 में भी धवन ने 11 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 1759 रन बनाये। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था। शिखर धवन के संन्यास की घोषणा ने क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है, जिन्होंने उनके करियर की शानदार पारी को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। धवन की क्रिकेट यात्रा ने न केवल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि उनके खेल के प्रति समर्पण और मेहनत को भी दर्शाया।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 24 अगस्त 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author