sports desk, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 9वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हो रहा है। इस मुकाबले से पहले आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आंद्रे रसेल क्रीज पर आए और करन शर्मा की गेंद पर हिट करने का प्रयास किया, लेकिन विराट कोहली ने बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया। रसेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। केकेआर ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। आंद्रे रसेल के शून्य पर आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए और उन्होंने 7 गेंदों पर 15 रन बनाए हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने 13वें ओवर में दो शानदार चौके व एक छक्का जड़ा। आरसीबी ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं।
शार्दुल ठाकुर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहली पारी के 15 ओवर में ब्रेसवेल की गेंदों पर दो बेहतरीन छक्के लगाए। वो अभी 15 गेंदों पर 42 रन बना चुके हैं। केकेआर 15 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बना चुकी है। शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और केकेआर को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
केकेआर ने 17 ओवर के बाद 5 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर 57 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि रिंकू सिंह उनका पूरा साथ दे रहे हैं। 19 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और केकेआर ने 6 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं। शार्दुल 67 रन बनाकर नाबाद हैं। रिंकू सिंह ने अच्छी पारी खेली और वो 33 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए।