शाकिब ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 23 ओवरों में बांग्लादेश ने बनाए 97 रन

KNEWS DESK- भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश टीम के कप्तान ने पारी को एक छोर से संभालने के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया। बांग्लादेश ने 26 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 126 रन शाकिब 60 और ह्रदय 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Ban on Shakib : Hasan failed to report corrupt approaches on many occasions  to ICC. | आईसीसी ने शाकिब पर दो साल का बैन लगाया, कई मौकों पर भ्रष्ट आचरण  की जानकारी

 बांग्लादेश ने बनाए 97 रन

बांग्लादेश ने 23 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नकुसान पर 97 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 37 और तौहिद ह्रदय 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस मैच में भारत के लिए अभी तक शार्दुल ने 2 वहीं अक्षर और शमी ने 1-1 विकेट लिया है।

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 34 और तौहीद ह्रदय 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 19 रनों की साझेदारी हुई है।

15 ओवरों के बाद बांग्लादेश ने बनाए 62 रन

बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 22 और तौहीद ह्रदय 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

About Post Author