शाहरुख खान ने ‘चक दे इंडिया’ वाले सीन की याद दिलाई, KKR के ड्रेसिंग रूम में बढ़ाया टीम का हौसला

KNEWS DESK-  शाहरुख खान, जो हमेशा अपनी फिल्मों में अपने जोश और प्रेरणादायक संवादों के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर रीयल लाइफ में कुछ ऐसा ही करते दिखे। इस बार उन्होंने अपने IPL टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम का हौसला बढ़ाया, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में भारत की महिला हॉकी टीम को प्रोत्साहित किया था।

शाहरुख खान का KKR के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से मिलना और उनकी हौसलाआफजाई करना बिलकुल वैसा ही था जैसा उन्होंने ‘चक दे इंडिया’ में किया था। फिल्म में, शाहरुख खान ने ड्रेसिंग रूम में अपनी जोशीली बातों से भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को उत्साहित किया था, और अब रीयल लाइफ में KKR के नए और पुराने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उन्होंने वही जोश भरा। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन की तरह ही नजर आया और प्रशंसकों को ‘चक दे इंडिया’ का यादगार पल ताजगी से याद आ गया।

शाहरुख खान ने इस दौरान खास तौर पर टीम के नए कप्तान, अजिंक्य रहाणे का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने खिलाड़ियों से बस एक ही बात कही, “आप लोग स्वस्थ रहें और खुश रहें।” इसके साथ ही शाहरुख ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने टीम को मजबूती से संभाला है। शाहरुख खान के इस सकारात्मक संवाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिससे उनके प्रशंसक भी इस पल का हिस्सा बन सके।

https://x.com/KKRiders/status/1903303752431571214?

इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को बतौर डिफेंडिंग चैंपियन अपना पहला मैच खेलना है। उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मुकाबला एक खास मायने में अहम है क्योंकि आईपीएल इतिहास में यह दूसरी बार है जब KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच खेला जा रहा है। इससे पहले, 2008 में इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला हुआ था, जिसमें कोलकाता ने शानदार 140 रन से जीत दर्ज की थी।

अगर बात करें KKR और RCB के कुल प्रदर्शन की, तो दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 34 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से 20 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की है, जबकि 14 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी है। इस हिसाब से आईपीएल 2025 के पहले मैच में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी, तो यह इन दोनों के बीच 35वीं टक्कर होगी।

आईपीएल 2025 के पहले मैच में शाहरुख खान का ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ संवाद और उसके बाद होने वाले मैच ने इस सीजन के रोमांच को और बढ़ा दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस जोश और प्रोत्साहन के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अभियान की शुरुआत कैसे करती है और क्या वे इस बार आईपीएल की ट्रॉफी को फिर से अपने नाम कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें-   घर पर दही कैसे जमाएं, जानिए सही तरीका और इसके फायदे

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.