KNEWS DESK- रविवार को खेले गए आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत के नाम रहा। चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जडेजा ने चौका लगाकर ट्रॉफी भारत के नाम कराई। चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल के दौरान अफवाहों का बाजार गर्म रहा।
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के दौरान ये क्रिकेट जगत में ये अफवाह उड़ी कि आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले लेंगे। इन्हीं अफवाहों के चलते क्रिकेट प्रेमियों में निराशा होने लगी। हालांकि बाजार में उड़ी ये अफवाह ज्यादा देर तक नहीं चल पाई और कप्तान रोहित शर्मा ने खुद उड़ रही इस अफवाह का खंडन किया।
क्या कहा रोहित शर्मा ने?
फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।’’ भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।’’