आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों का नियम, जानिए क्या हैं नई शर्तें और किसे मिला मौका…

KNEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में कोई न कोई नया नियम चर्चा का विषय बनता है, और इस बार आईपीएल 2025 के सीजन में एक नया नियम खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट से जुड़ा हुआ है। यह नियम टीमें को टूर्नामेंट के दौरान चोट या बीमारी की वजह से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को शामिल करने का अवसर देता है। इस नियम का उपयोग कई टीमों ने पहले ही कर लिया है, और इस सीजन के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट हुआ है।

आईपीएल 2025 के सीजन से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पेसर उमरान मलिक नेशनल क्रिकेट अकादमी का फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह अब चेतन साकारिया को टीम में शामिल किया गया है। इस रिप्लेसमेंट ने KKR के प्लेइंग इलेवन को एक नया चेहरा दिया। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी इस नियम का इस्तेमाल करते हुए तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को अपनी टीम में शामिल किया है। बॉश पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) को छोड़कर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हैं।

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2025 के सीजन में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के लिए स्पष्ट नियम बनाए हैं। यदि किसी खिलाड़ी को गंभीर चोट या बीमारी हो जाती है और वह पूरी सीजन के लिए फिट नहीं हो पाता, तो टीमें उसकी जगह किसी नए खिलाड़ी को शामिल कर सकती हैं। इस नियम का इस्तेमाल सीजन शुरू होने से पहले और सीजन के दौरान दोनों समय किया जा सकता है।

इस बार के नियमों के अनुसार, अब टीमों को पहले 12 लीग मैचों के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लाने की छूट दी गई है। इससे पहले यह सुविधा केवल 7वें मैच तक ही सीमित थी। इसका मतलब है कि अब टीमें अपने खिलाड़ियों को लम्बे समय तक रिप्लेस करने के लिए स्वतंत्र हैं।

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर बीसीसीआई ने दो प्रमुख शर्तें तय की हैं:

  1. रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP): रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) में से होना चाहिए। इसका मतलब है कि जो खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में आ रहा है, उसे पहले से इस पूल में रजिस्टर किया जाना चाहिए।
  2. फीस की शर्त: रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की फीस, उस खिलाड़ी से ज्यादा नहीं हो सकती, जिसकी जगह उसे टीम में लिया जा रहा है। यानी यदि किसी खिलाड़ी की फीस 5 करोड़ रुपये है, तो उसका रिप्लेसमेंट खिलाड़ी 5 करोड़ से ज्यादा की फीस नहीं ले सकता।

यह नया रिप्लेसमेंट नियम टीमों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर जब चोट के चलते महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं। इससे टीमों को अपने संयोजन में बदलाव करने और अन्य खिलाड़ियों को मौका देने का अवसर मिलेगा। खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो सीजन के दौरान अच्छे प्रदर्शन का मौका चाह रहे हैं।

आईपीएल 2025 का यह सीजन अब तक की तरह रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है, और रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का नियम इस सीजन में एक और दिलचस्प पहलू जोड़ने वाला है।

ये भी पढ़ें-  मलाइका अरोड़ा ने ‘हिप हॉप इंडिया’ में 16 साल के कंटेस्टेंट को सुनाई खरी-खरी, कहा- मां का फोन नंबर दो…

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.