Rohit Sharma: रोहित शर्मा का जलवा, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया बराबरी

KNEWS DESK-  इंटरनेशनल क्रिकेट में कायम है रोहित शर्मा का जलवा जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। दरअसल, रोहित शर्मा ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसका मुकाबला कोई बल्लेबाज नहीं कर सकता। रोहित शर्मा 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट में 486 छक्के जड़ चुके हैं। इस मामले में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन वह रोहित से काफी पीछे हैं। बटलर ने 2013 से 297 छक्के लगाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 282, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने 264 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन ने 253 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं। आपको बता दें कि ICC की लेटेस्ट रैकिंग में रोहित शर्मा टॉप-10 में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। रोहित शर्मा टॉप-10 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।

2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के 

रोहित शर्मा- 486 छक्के
जोस बटलर- 297 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 282 छक्के
इयोन मोर्गन- 264 छक्के
आरोन फिंच- 253 छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 5 बल्लेबाज

क्रिस गेल- 553 छक्के
रोहित शर्मा- 529 छक्के
शाहिद अफरीदी- 476 छक्के
ब्रैंडन मैकुलम- 398 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 383 छक्के

रोहित शर्मा ने पूरे किए 16 साल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर 16 साल पूरे किए जिसकी शुरुआत मुंबई के इस धुरंधर ने 20 साल की उम्र से की थी। रोहित ने 23 जून 2007 को मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड में वनडे मैच में डेब्यू किया था जिसमें भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी। 36 साल का यह खिलाड़ी 441 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है जिसमें उनके नाम 43 अंतरराष्ट्रीय शतक और 17,115 रन हैं। और अब वह अपने इस चमकदार करियर के सबसे महत्वपूर्ण दौर में हैं जिसमें वह आईसीसी ट्रॉफी का 10 साल का सूखा खत्म करना चाहते हैं।

About Post Author