KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन इसी बीच टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक निराशाजनक खबर सामने आई है। पहले एशिया कप से बाहर रहने के बाद अब यह पुष्टि हो गई है कि पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
ऋषभ पंत अभी तक अपनी पैर की गंभीर चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। यह चोट उन्हें इंग्लैंड दौरे के चौथे टेस्ट मैच में लगी थी, जब तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक बाउंसर उनके पैर पर लग गई थी, जिससे फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से वह एशिया कप से भी बाहर हो गए थे और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।
BCCI की मेडिकल टीम ने अब तक पंत को फिटनेस की हरी झंडी नहीं दी है। यही वजह है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति, जो 24 सितंबर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने वाली है, पंत के नाम पर विचार नहीं करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, चयन से पहले ही संकेत मिल चुके हैं कि पंत को फिलहाल चयन के लिए उपयुक्त नहीं माना गया है।
इस समय पंत बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो उन्होंने अभी तक बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू नहीं की है, जो किसी भी टेस्ट सीरीज में चयन के लिए अहम माने जाते हैं। ऐसे में उनका टीम में शामिल होना फिलहाल संभव नहीं है।
अब निगाहें पंत की संभावित वापसी पर टिकी हैं, जो भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हो सकती है। इस दौरे में भारत को वनडे और टी20 मुकाबले खेलने हैं। अगर पंत को तब तक फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाता है, तो यह उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी का मंच बन सकता है।
27 वर्षीय ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों ही टीम इंडिया के लिए बेहद मूल्यवान हैं। खासकर विदेशी दौरों पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए गेमचेंजर साबित होती रही है। उनकी अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को केएल राहुल या संजू सैमसन जैसे विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।