KNEWS DESK- न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पंत इस सीरीज में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा थे। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 11 जनवरी को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है, जो इस मैदान पर पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी होगा।
प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट
ऋषभ पंत को यह चोट बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान लगी। थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की एक गेंद उनकी कमर के ऊपरी हिस्से में पसलियों के पास जा लगी, जिससे उन्हें गंभीर परेशानी हुई। चोट के बाद टीम फिजियो ने उनका इलाज किया, लेकिन दर्द ज्यादा होने के कारण पंत को अभ्यास बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, पंत की दाहिनी तरफ आंतरिक तिरछी मांसपेशी (इंटरनल ओब्लिक मसल) में खिंचाव पाया गया है। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
28 साल के ऋषभ पंत फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टी20 इंटरनेशनल में वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में भी सड़क हादसे से वापसी के बाद उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। यह मुकाबला 2024 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था।
पंत चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी। 2018 में वनडे डेब्यू करने के बाद अब तक उन्होंने 8 साल में सिर्फ 31 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 33.5 की औसत से 871 रन बनाए हैं।
पंत की जगह कौन?
बीसीसीआई की ओर से अभी तक ऋषभ पंत की चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। जुरेल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे।
इसके अलावा चयनकर्ताओं के पास ईशान किशन का विकल्प भी मौजूद है, जो सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए पहले अहम भूमिका निभा चुके हैं। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट पंत की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी पर भरोसा जताता है।