विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान होंगे रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में करेंगे कप्तानी

KNEWS DESK, विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के नए कप्तान रिंकू सिंह बन गए हैं। अब वह भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम की कप्तानी करेंगे। उत्तर प्रदेश अपना पहला मैच 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर से होगा।

रिंकू सिंह बने कप्तान, इस टूर्नामेंट के लिए मिली ये बड़ी जिम्मेदारी - Rinku  Singh Captain uttar pradesh team vijay hazare trophy

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वे पहली बार किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश अपना पहला मैच 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलेगा। हलांकि वह भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी। वहीं मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था। वे अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। रिंकू ने कहा, “यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज़ सीखने को मिली।”

आपको बता दें कि आईपीएल में रिंकू कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। इस फ्रेंचाइजी ने रिंकू के अलावा सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को रिटेन किया था। रिंकू ने अभी तक लिस्ट ए के 52 मैच में 1899 रन बनाए हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.