RCB के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने बिना पूछे विराट के बैग से निकाला परफ्यूम, कारनामा देखकर टीम रह गई हैरान

KNEWS DESK –  आईपीएल 2025 की शुरुआत Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने धमाकेदार अंदाज में की। पहले मैच में Kolkata Knight Riders (KKR) को 7 विकेट से हराकर टीम ने अपने अभियान की मजबूत नींव रखी। इस जीत के बाद RCB के खिलाड़ियों को छह दिन का ब्रेक मिला, जिसका उन्होंने जमकर लुत्फ उठाया। लेकिन इसी दौरान एक युवा खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिया, जिससे पूरी टीम चौंक गई!

स्वास्तिक चिकारा ने कर दिया बड़ा मजाक!

19 साल के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा, जिन्हें RCB ने 30 लाख रुपये में खरीदा था, उन्होंने वो कर दिखाया जो शायद ही कोई और कर सकता था। ड्रेसिंग रूम में स्वास्तिक ने विराट कोहली के बैग से उनका परफ्यूम निकाला और बिना पूछे इस्तेमाल भी कर लिया!

RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल ने इस घटना को याद करते हुए कहा,हम कोलकाता में मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। तभी स्वास्तिक ने विराट भाई के बैग से परफ्यूम निकाला और बिना पूछे खुद पर छिड़क लिया। सब चौंक गए और हंसने लगे। विराट भाई वहीं बैठे थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।

रजत पाटीदार भी रह गए हैरान

RCB के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने भी इस मजेदार वाकये पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,मैं सोच रहा था कि ये लड़का कर क्या रहा है? विराट भाई सामने ही बैठे थे, लेकिन स्वास्तिक ने बिना झिझक उनका परफ्यूम इस्तेमाल कर लिया।

https://x.com/manmarziiyaan/status/1904745824753770838

स्वास्तिक का बेबाक जवाब

इस पूरे घटनाक्रम पर जब स्वास्तिक चिकारा से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “विराट भाई हमारे बड़े भाई हैं न! मैं बस चेक कर रहा था कि कहीं वो खराब परफ्यूम तो नहीं इस्तेमाल कर रहे। मैंने टेस्ट किया और उन्हें बताया कि ये अच्छा है!”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.