KNEWS DESK- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल के सबसे चर्चित और फॉलो किए जाने वाले टीमों में से एक है। हालांकि, इस टीम ने अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन फिर भी इसकी फैन फॉलोइंग हमेशा जबरदस्त रही है। आरसीबी के फैंस हर बार यही उम्मीद करते हैं कि शायद इस बार उनका टीम आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी। आईपीएल 2025 के शुरुआत से पहले भी फैंस का उत्साह चरम पर है, लेकिन अब इस टीम के भविष्य को लेकर एक दिग्गज क्रिकेटर ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।