KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उसके घरेलू मैदान पर हरा दिया। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मास्टर क्लास में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाने का लक्ष्य रखा। हालांकि, आरसीबी ने 16.2 ओवर में चेज कर लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की।