KNEWS DESK – आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रोमांच चरम पर था, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को उनके ही घर वानखेड़े स्टेडियम में 12 रन से शिकस्त दी। यह जीत आरसीबी के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि उन्होंने पूरे 10 साल बाद इस मैदान पर मुंबई को हराया है।
विराट-रजत की तूफानी बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दमदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने एक बार फिर क्लास दिखाई और 42 गेंदों में 67 रन बनाए, वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने मुंबई के गेंदबाज़ों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी।
मुंबई की लड़ाई और हार्दिक-तिलक की उम्मीदें
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी रही, लेकिन हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने टीम को वापस मुकाबले में ला खड़ा किया। हार्दिक ने मात्र 15 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। वहीं तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन ठोक डाले।
हालांकि, जैसे ही तिलक आउट हुए और 19वें ओवर में हार्दिक का विकेट गिरा, मुंबई की उम्मीदें डगमगाने लगीं।
आखिरी ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट
मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी। आरसीबी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए स्पिनर क्रुणाल पंड्या को गेंद थमाई — जिन्होंने अपने पिछले ओवर में 19 रन लुटाए थे। लेकिन कप्तान का भरोसा रंग लाया। क्रुणाल ने इस ओवर में लगातार दो विकेट झटके और फिर पांचवीं गेंद पर नमन धीर को आउट कर मुंबई की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं।
इस जीत के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अब वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की यह चौथी हार रही और वे अब आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।
आरसीबी के लिए गेंदबाज़ी में क्रुणाल पंड्या सबसे कामयाब रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। हेजलवुड और यश दयाल ने भी 2-2 विकेट लेकर जीत की नींव रखी।