KNEWS DESK- टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने अपने 16 साल लंबे आईपीएल करियर को याद करते हुए इस लीग से विदाई ली और BCCI, IPL, और उन सभी पांच फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद किया जिनका वह हिस्सा रहे।
अपनी पोस्ट में अश्विन ने लिखा “यह जिंदगी का खास दिन है। कहते हैं, हर चीज का अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। और मेरी इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है। आईपीएल को अलविदा कहते हुए मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस सफर को खास बनाया।”
अश्विन ने भले ही सीधे तौर पर इसका कारण नहीं बताया, लेकिन उनकी बातों से यह साफ झलकता है कि अब उनका अगला कदम दूसरे देशों की टी20 लीग में खेलने का है। चूंकि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में तभी खेल सकता है जब वह IPL या भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले, ऐसे में अश्विन का यह निर्णय समझा जा सकता है।
डेब्यू: 2009 (IPL सीजन 2) – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से
कुल टीमें: 5
- चेन्नई सुपर किंग्स
- राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
- पंजाब किंग्स
- दिल्ली कैपिटल्स
- राजस्थान रॉयल्स
आखिरी सीजन: IPL 2025 – चेन्नई सुपर किंग्स के साथ
मैच खेले: 221
विकेट: 187
बेस्ट बॉलिंग: 4/34
इकोनॉमी रेट: 6.96
रन बनाए: 833
अर्धशतक: 1
अश्विन उन गिने-चुने भारतीय खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम को योगदान दिया। उन्होंने अपने करियर में IPL ट्रॉफी भी जीती और लंबे समय तक महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK का अभिन्न हिस्सा रहे।
संन्यास के इस एलान के साथ अब अश्विन के लिए रास्ता खुल गया है कि वे दुनिया भर की T20 लीग्स — जैसे बिग बैश लीग (BBL), द हंड्रेड, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) या साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) — में हिस्सा ले सकें। अश्विन की क्रिकेट समझ, अनुभव और विविधता उन्हें किसी भी टीम के लिए मूल्यवान खिलाड़ी बनाती है। फैंस उन्हें अब नए रंगों में विदेशी मैदानों पर खेलते हुए देख सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल से जाना एक युग के अंत जैसा है, लेकिन साथ ही क्रिकेट के ग्लोबल मंच पर उनके नए अध्याय की शुरुआत भी। भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें अब विदेशों में नए अवतार में देखने को बेताब होंगे।