KNEWS DESK- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार के एक पुराने मोबाइल नंबर ने सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। दरअसल, उनका पुराना नंबर बंद होने के बाद किसी और को एलॉट कर दिया गया, और इसी नंबर पर विराट कोहली व एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के कॉल पहुंचने लगे लेकिन रजत पाटीदार के पास नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के एक फैन मनीष के पास।
रजत पाटीदार का एक पुराना मोबाइल नंबर 90 दिनों तक इनएक्टिव रहा, जिसके बाद टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नियमों के तहत उसे डीएक्टिवेट कर दिया। बाद में यही नंबर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मनीष नामक युवक को एलॉट हो गया, जिसने इसे जून के आखिरी हफ्ते में सक्रिय किया।
जैसे ही मनीष ने इस सिम को व्हाट्सएप पर एक्टिवेट किया, उसे प्रोफाइल पर रजत पाटीदार की तस्वीर दिखी। उसने यह जानकारी अपने दोस्त खेमराज से साझा की। और यहीं से शुरू हुआ घटनाओं का दिलचस्प सिलसिला।
कुछ ही समय में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और RCB टीम के अन्य खिलाड़ियों के कॉल मनीष के पास आने लगे। पहले तो मनीष को लगा यह मजाक है, लेकिन जब बार-बार कॉल्स आए, तो वह हैरान रह गया।
जब रजत पाटीदार को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने खुद मनीष से संपर्क किया और अपना पुराना नंबर लौटाने का अनुरोध किया। उन्होंने समझाया कि यह नंबर उनके कोच, टीम के साथी और निजी संपर्कों के पास है, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है।
मनीष और उसका दोस्त खेमराज शुरुआत में पाटीदार की बातों पर विश्वास नहीं कर पाए। इसके बाद रजत पाटीदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। महज 10 मिनट के भीतर पुलिस मनीष के घर पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मनीष ने बिना किसी विवाद के नंबर रजत पाटीदार को लौटा दिया।
इस पूरी घटना में सबसे रोचक बात यह रही कि मनीष के दोस्त खेमराज को विराट कोहली से बात करने का मौका मिला। खेमराज ने कहा, “गलत नंबर की वजह से मुझे कोहली से बात करने का मौका मिला, मेरी जिंदगी का सपना पूरा हो गया।”