आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान बने रजत पाटीदार, विराट कोहली ने दी बधाई

KNEWS DESK-  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को एक इवेंट के जरिए यह घोषणा की गई कि RCB की कप्तानी अब रजत पाटीदार के हाथों में होगी। पहले इस बारे में कई कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली एक बार फिर से टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं, लेकिन टीम ने 31 वर्षीय पाटीदार पर विश्वास जताते हुए यह बड़ा फैसला लिया है।

यह फैसला इसलिए भी खास है क्योंकि आईपीएल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब RCB ने किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया है जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है। रजत पाटीदार ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 3 टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है, जबकि उन्होंने T20I क्रिकेट में अब तक डेब्यू नहीं किया है।

रजत पाटीदार क्यों बने RCB के कप्तान?

रजत पाटीदार ने 2021 में आईपीएल में अपनी शुरुआत की थी और तभी से वह RCB का अहम हिस्सा रहे हैं। पाटीदार के लिए आईपीएल 2024 बेहद शानदार रहा था, जब उन्होंने अपनी बैटिंग से टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 158.85 का रहा है, जो कि काफी प्रभावशाली है।

उनकी जबरदस्त बैटिंग क्षमताओं और मैदान पर उनकी नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखते हुए, RCB ने उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा है। पाटीदार की कड़ी मेहनत और प्रदर्शन ने उन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैयार किया है।

सोशल मीडिया पर एक चर्चा यह भी उठी कि अब चूंकि रजत पाटीदार RCB के कप्तान बन गए हैं, तो क्या उनकी सैलरी विराट कोहली से ज्यादा होगी? हालांकि, ऐसा नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जबकि विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया है।

इसका मतलब है कि भले ही पाटीदार टीम के कप्तान बन गए हैं, लेकिन उनकी सैलरी कोहली से 10 करोड़ रुपये कम होगी। यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी के मुकाबले पाटीदार की सैलरी कम है, लेकिन टीम के लिए उनका योगदान भी कमतर नहीं है।

रजत पाटीदार का कप्तान बनना RCB के लिए एक नए युग की शुरुआत को संकेत देता है। जहां एक ओर विराट कोहली जैसे दिग्गज का अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण रहेगा, वहीं पाटीदार के नेतृत्व में टीम को नई दिशा मिल सकती है। फैंस को उम्मीद है कि पाटीदार की कप्तानी में RCB आईपीएल 2025 में एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। अब देखना यह होगा कि नए कप्तान पाटीदार अपनी कप्तानी में RCB को कितनी सफलता दिलाते हैं और टीम का प्रदर्शन इस नई पारी में कैसा रहता है।

विराट कोहली ने दी बधाई

RCB ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें देख सकते हैं कि विराट कोहली नए कप्तान रजत पाटीदार को बधाई देते नजर आ रहे हैं।

https://x.com/RCBTweets/status/1889924890331111838

ये भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया साइकिलिस्ट आशा मालवीय का सम्मान, एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की

About Post Author