IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका, यशस्वी जयसवाल हुए आउट

KNEWS DESK –   आईपीएल के इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसे शुरुआती झटके लगे। राजस्थान के ओपनर यशस्वी जयसवाल खलील अहमद की गेंद पर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए।

राजस्थान की पारी की शुरुआत

राजस्थान के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने उतरे। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और जयसवाल पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बन गए। उन्होंने 3 गेंदों में 4 रन बनाए। पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन था।

इसके बाद नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 18 रन बना लिए, जबकि संजू सैमसन 6 रन पर खेल रहे हैं। 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन हो चुका है। चेन्नई की टीम इस शुरुआती विकेट से मिले आत्मविश्वास को आगे भी बनाए रखना चाहेगी, जबकि राजस्थान के बल्लेबाज पारी को संभालने की कोशिश करेंगे। आगे देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला किस दिशा में जाता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

About Post Author