KNEWS DESK – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। राजस्थान ने पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की, लेकिन संजू सैमसन के जल्दी आउट होने से टीम को हल्का झटका लगा। इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
पारी की शुरुआत में राजस्थान की तेज रफ्तार
मैच की शुरुआत में कोलकाता के स्पेंसर जॉनसन ने पहला ओवर डाला, जिसमें राजस्थान ने 9 रन बनाए। इस ओवर में दो चौके आए और राजस्थान ने बिना किसी विकेट के तेजी से रन बटोरना शुरू किया। दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन ही दिए, जिससे राजस्थान का स्कोर 2 ओवर के बाद 14/0 हो गया।
तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी दिखाते हुए स्पेंसर जॉनसन की गेंदों पर 12 रन बटोरे। इस ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 26/0 हो गया। यशस्वी ने इस दौरान एक छक्का और दो चौके लगाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
संजू सैमसन हुए क्लीन बोल्ड
चौथे ओवर में राजस्थान को बड़ा झटका लगा जब संजू सैमसन 11 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। वैभव अरोड़ा की सटीक गेंदबाजी ने उन्हें पूरी तरह चकमा दे दिया। संजू के आउट होते ही राजस्थान का स्कोर 33/1 हो गया।
रियान पराग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
संजू सैमसन के आउट होने के बाद रियान पराग क्रीज पर आए और आते ही आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे। छठे ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद पर रियान पराग ने शानदार छक्का लगाया, जिससे स्टेडियम में रोमांच बढ़ गया। 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 54/1 हो गया।
-
यशस्वी जायसवाल – 17 गेंदों में 25 रन (2 चौके, 2 छक्के)
-
रियान पराग – 8 गेंदों में 15 रन (2 छक्के)