KNEWS DESK – आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत की।
हैदराबाद की ताबड़तोड़ बैटिंग, पहला विकेट गिरा
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की। हालांकि, टीम को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा। उन्होंने महज 11 गेंदों में 24 रन ठोक दिए। उन्हें महेश थीक्षणा ने आउट किया।
3.1 ओवरों में सनराइजर्स ने 45 रन बना लिए हैं और उनका रन रेट काफी अच्छा बना हुआ है। टीम की ओर से अब हेनरिक क्लासेन और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद हैं।
राजस्थान रॉयल्स की रणनीति
राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी में आक्रामक रवैया अपनाया है। महेश थीक्षणा और ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम को उम्मीद होगी कि वे जल्दी से विकेट चटकाकर हैदराबाद को कम स्कोर पर रोक सकें। मैच के आगे बढ़ने के साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स की बल्लेबाजी किस तरह आगे बढ़ती है और राजस्थान रॉयल्स अपनी गेंदबाजी से कैसे मुकाबला करता है।