KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर स्लो ओवर रेट के चलते राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के नियम 2.22 के तहत यह इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का दूसरा स्लो ओवर रेट का मामला है। इसलिए संजू सैमसन पर यह भारी जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही राजस्थान की प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर पर भी ₹6 लाख या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है।
राजस्थान रॉयल्स को बुधवार, 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें साई सुदर्शन ने 82 रन की शानदार पारी खेली।
जवाब में राजस्थान की टीम 159 रन ही बना सकी। टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने 52 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन बनाए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए नाकाफी रहा। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट, जबकि साई किशोर और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए।
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में पहले भी स्लो ओवर रेट के कारण फंस चुकी है। 30 मार्च को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में, जब टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे, तो उस समय भी ओवर गति धीमी होने पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया था।
राजस्थान रॉयल्स को अब अपनी रणनीति के साथ-साथ ओवर गति पर भी विशेष ध्यान देना होगा। लगातार दो बार स्लो ओवर रेट के मामले में फंसना न सिर्फ टीम के संतुलन को बिगाड़ सकता है, बल्कि भविष्य में और कड़ी सज़ा का कारण भी बन सकता है – जैसे कप्तान पर मैच बैन।
ये भी पढ़ें- अपूर्वा मखीजा के सपोर्ट में आईं हानिया आमिर, कहा – ‘ऐसे लोगों के लिए जहन्नुम में खास जगह है’