पंजाब ने राजस्थान को दिया 198 रनों का लक्ष्य, शिखर धवन ने खेली 86 रनों की दमदार पारी

sports desk, आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और यह मैच भी अपने नाम कर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेंगी। अगर राजस्थान की टीम यह मैच जीतती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर आ सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पंजाब ने राजस्थान को दिया 198  रनों का लक्ष्य शिखर धवन ने खेली  86  रनों की पारी

 

पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की है। खासकर प्रभसिमरन तेजी से रन बना रहे हैं। पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर 63-0 है। अब ये दोनों शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाना चाहेंगे। प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए हैं। आईपीएल में यह उनका पहला अर्धशतक है। उनकी शानदार पारी के चलते पंजाब का स्कोर बिना नुकसान 70 रन के पार जा चुका है।

90 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है। प्रभसिमरन सिंह 34 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जेसन होल्डर ने उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच कराया। प्रभासिमरन ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। बटलर ने आगे दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़कर प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन भेजा। 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 92 रन है। अब कप्तान शिखर धवन के साथ भानुका राजपक्षे क्रीज पर है। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 95 रन है।

शिखर धवन और जीतेश शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं। पंजाब का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। अब यह टीम आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर सकती है। 158 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा है। जीतेश शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जीतेश शर्मा ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। युजवेन्द्र चहल ने उन्हें रियान पराग के हाथों कैच कराया। अब धवन के साथ सिकंदर रजा क्रीज पर हैं।

159 रन के स्कोर पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा है। रविचंद्रन अश्विन ने सिकंदर रजा को क्लीन बोल्ड किया। रजा ने दो गेंद में एक रन बनाया। अब शिखर धवन के साथ शाहरुख खान क्रीज पर है। राजस्थान की टीम में युजवेन्द्र चहल की जगह ध्रुव जूरेल को शामिल किया गया है। वह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम का हिस्सा बने हैं।

पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 190 रन के पार जा चुका है। शिखर धवन और शाहरुख खान क्रीज पर है। दोनों अंतिम ओवर में बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम का स्कोर 200 रन के पार ले जाना चाहेंगे।

 

 

About Post Author