KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने अपने ही साझेदारों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ बड़ा कानूनी कदम उठाया है। चंडीगढ़ की एक अदालत में दाखिल याचिका के जरिए उन्होंने केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की हालिया एक्स्ट्रा-ऑर्डिनेरी जनरल मीटिंग (EGM) को अवैध करार देने की मांग की है। यह वही कंपनी है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम पंजाब किंग्स का संचालन करती है।
बैठक की वैधता पर सवाल
प्रीति जिंटा ने 21 अप्रैल को आयोजित इस बैठक की वैधता को चुनौती दी है। उनका दावा है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य जरूरी सचिवीय नियमों का उल्लंघन करते हुए बुलाई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैठक से पहले उन्होंने 10 अप्रैल को एक ईमेल के जरिए आपत्ति दर्ज की थी, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया।
हालांकि बैठक में जिंटा और एक अन्य निदेशक करण पॉल उपस्थित थे, फिर भी उन्होंने इस बैठक को “अवैध” करार देने की मांग की है। उनका विशेष विरोध मुनीश खन्ना को निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने को लेकर है, जिसे उन्होंने और करण पॉल ने सख्त आपत्ति के साथ नकारा था।
प्रीति जिंटा ने अदालत से मांग की है कि मुनीश खन्ना को निदेशक के रूप में काम करने से रोका जाए और इस विवादित बैठक में लिए गए किसी भी निर्णय को लागू करने पर रोक लगाई जाए। यह मामला अब कोर्ट के विचाराधीन है, और टीम की आंतरिक राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।
पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
इन सबके बीच पंजाब किंग्स का मौजूदा आईपीएल सीजन 2025 में प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है। 12 में से 8 मुकाबले जीतकर टीम ने 17 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है और प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित की है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी और संतुलित गेंदबाजी के दम पर शानदार खेल दिखाया है।
नेहाल वढेरा, शशांक सिंह और हरप्रीत बरार जैसे खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वहीं टीम ने कई बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अब टीम का अगला लक्ष्य टॉप-2 में जगह बनाना है ताकि क्वालिफायर-1 में उन्हें सीधी फाइनल की राह मिल सके।