KNEWS DESK- वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद टीम इंडिया काफी निराश हुई| मैच के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में उदास होकर सिर झुकाए बैठे थे| उसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे, उन्होंने सभी निराश खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया|
दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया| ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीत हासिल की| इस हार ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया, क्योंकि भारत बिना एक भी मैच गंवाए फाइनल में पहुंचा था| फाइनल देखने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्टेडियम पहुंचे थे|
इंडिया टीम की हार के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी निराश होकर सिर झुकाकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे| जहां कप्तान रोहित शर्मा के आंखों में आंसू भी देखे गए| उसी समय पीएम मोदी उदास बैठे खिलाड़ियों के पास पहुंचे| उन्होंने पूरी टीम का हौसला बढ़ाया| जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं| वह सबसे पहले रोहित और विराट कोहली से मिलते हैं| वो रोहित से कहते हैं- आप लोग 10 मैच जीतकर यहां तक आए हैं| ये तो होता रहता है| मुस्कुराइए भाई देश आप लोगों को देख रहा है| उन्होंने रोहित और विराट के कंधे को थपथपाया|
♦World Cup में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
♦उदास खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला@narendramodi #Worldcupfinal2023 #CWC23Final pic.twitter.com/7BR0B9tCOA
— Knews (@Knewsindia) November 21, 2023
पीएम मोदी कहते हैं- मैंने सोचा कि आप लोगों से मिलना चाहिए| वह टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्राविड़ से भी मिलते हैं और कहते हैं, आप लोगों ने बहुत मेहनत की है| इसके बाद वह रविंद्र जडेजा से मुलाकात करते हैं| पीएम मोदी मोहम्मद शमी को गले लगाते हुए कहते हैं, आपने इस बार बहुत अच्छा किया है| इसी तरह वो भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हैं|