पर्थ टेस्ट: भारतीय टीम की शुरुआत रही बेहद खराब, पहले सेशन में ही टीम ने गंवाए 4 अहम विकेट

KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले सेशन में ही टीम ने 4 अहम विकेट गंवाकर 51 रन बनाए।

Ind Vs Aus Test Live Score: India Vs New Zealand 1st Test Bgt Match Scorecard Perth Stadium Updates - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs Aus Live Score:पहले सेशन में

भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और गति से भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। वहीं केएल राहुल ने कुछ देर टिकने की कोशिश की लेकिन 26 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/4 था। लंच के समय ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लेकर भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

पहले सेशन के बाद अब दूसरा सेशन भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पर जिम्मेदारी होगी कि वे साझेदारी बनाकर टीम को स्थिरता प्रदान करें। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अपनी लय बरकरार रखते हुए भारतीय पारी को जल्दी समेटने की कोशिश करेंगे। पर्थ की पिच पारंपरिक रूप से तेज और उछाल भरी मानी जाती है, जो तेज गेंदबाजों को मदद करती है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। भारत के लिए यह टेस्ट मैच की शुरुआत काफी चुनौतीपूर्ण रही है। कप्तान बुमराह का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला फिलहाल कामयाब होता नहीं दिख रहा। अब सभी की नजरें दूसरे सेशन पर होंगी, जहां भारत को खेल में बने रहने के लिए मजबूत प्रदर्शन करना होगा।

About Post Author