KNEWS DESK- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ‘पाकिस्तान चैंपियंस’ टीम के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय गुरुवार को पीसीबी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया, जिसमें इस मामले पर विस्तार से चर्चा हुई।
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में जारी WCL में भारत चैंपियंस टीम ने शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली पाकिस्तान चैंपियंस टीम को लीग स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में खेलने से मना कर दिया। इस घटना ने क्रिकेट जगत और मीडिया में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के रूप में खासी चर्चा बटोरी।
सूत्रों ने बताया कि पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी इस घटना को देश की क्रिकेट टीम और उसके लोकप्रियता के लिए नुकसानदेह मानते हैं। इसलिए भविष्य में किसी भी निजी क्रिकेट लीग या संगठन को देश के नाम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही पाकिस्तान चैंपियंस टीम को आगामी WCL फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने की अनुमति दी गई है।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि जिम्बाब्वे, केन्या और अमेरिका में आयोजित कई लो प्रोफाइल लीगों में भी पाकिस्तान के नाम का बिना अनुमति इस्तेमाल हो रहा था, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पीसीबी का कहना है कि केवल वे ही संगठन देश के नाम का उपयोग कर सकते हैं जिनकी प्रमाणिकता बोर्ड द्वारा मान्य हो।
इसके अलावा, पाकिस्तान सरकार और आईपीसी (अंतर-प्रांतीय समन्वय समिति) ने भी पीसीबी को सलाह दी है कि निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के इस्तेमाल को कड़ाई से नियंत्रित किया जाए।
दूसरी ओर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अगले साल के टी20 विश्व कप की तैयारी के तहत इस महीने के अंत में एक त्रिकोणीय टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी हिस्सा लेंगे। सीरीज का आयोजन 29 अगस्त से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें सभी टीमें दो-दो बार मुकाबला करेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान पहले ही भारत और श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी वाले टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुके हैं। वहीं, यूएई को विश्व कप में जगह पाने के लिए अक्टूबर में ओमान में होने वाले ICC एशिया-पूर्वी एशिया एवं प्रशांत क्वालिफायर में खेलना होगा। पाकिस्तान इस समय अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 सीरीज भी खेल रहा है।