KNEWS DESK – क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, 128 साल बाद यह जेंटलमैन गेम एक बार फिर ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है। लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्रिकेट को शामिल किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुष्टि की है कि दोनों वर्गों में कुल छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 28 मुकाबले खेले जाएंगे।

1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट
क्रिकेट अब तक केवल एक बार ओलंपिक में खेला गया था — साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में। उस समय सिर्फ फ्रांस और ब्रिटेन की टीमें आमने-सामने हुई थीं और ब्रिटेन ने खिताब जीता था। अब, पूरे 128 साल बाद, ओलंपिक के मैदान पर क्रिकेट की वापसी होने जा रही है, जो करोड़ों फैन्स के लिए ऐतिहासिक पल होगा।
ऐसे तय होंगी ओलंपिक की टीमें
आईसीसी की दुबई में हुई बोर्ड मीटिंग में ओलंपिक क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर अहम फैसला हुआ है। पहले यह प्रस्ताव था कि टी20 रैंकिंग में टॉप-6 टीमों को सीधे प्रवेश दिया जाए, लेकिन अब इसे बदला गया है।
नई प्रणाली के तहत —
- हर महाद्वीप से पुरुष और महिला वर्ग में एक-एक शीर्ष टीम को सीधे एंट्री मिलेगी।
- एक-एक टीम का चयन वैश्विक क्वालिफायर के जरिए होगा।
- मेजबान अमेरिका (USA) को सीधे प्रवेश देने का प्रस्ताव है, जिस पर अंतिम मुहर बाद में लगेगी।
मौजूदा रैंकिंग के हिसाब से एशिया से भारत, ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड और अफ्रीका से साउथ अफ्रीका के क्वालिफाई करने की संभावना बहुत मजबूत है। वहीं पाकिस्तान की राह मुश्किल मानी जा रही है क्योंकि उनकी ओलंपिक एंट्री आने वाले सालों की रैंकिंग और क्वालिफायर पर निर्भर करेगी।
भारत-पाकिस्तान मैच की उम्मीद धुंधली
फैन्स भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद कर रहे हों, लेकिन इसकी संभावना फिलहाल बहुत कम दिख रही है। दोनों टीमें क्वालिफाई भी कर लें, तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें कौन से ग्रुप में रखा जाता है और नॉकआउट चरण में कौन किससे भिड़ेगा।
आईसीसी ने महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक और अहम फैसला लिया है। साल 2029 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले भारत और श्रीलंका में खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 में सिर्फ 8 टीमों ने भाग लिया था, जिसे भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपने नाम किया था।