एशिया कप से बाहर होने पर पाकिस्तान को लगेगा झटका, होगा इतने करोड़ का नुकसान…

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, असली विवाद मैच के बाद शुरू हुआ, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पारंपरिक रिवाज के तहत पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस घटना ने दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में एक बार फिर तनाव पैदा कर दिया है।

मैच खत्म होने के बाद आमतौर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने ऐसा करने से परहेज किया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ‘अपमान’ करार दिया। PCB ने इस मामले की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कर दी है और साथ ही मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी रखी।

हालांकि, ICC ने पाकिस्तान की मांग को ठुकरा दिया। दिलचस्प बात यह रही कि ICC की ओर से इस फैसले पर हस्ताक्षर वसीम खान के थे, जो पहले PCB के CEO रह चुके हैं और अब ICC के जनरल मैनेजर हैं। इससे पाकिस्तान और ज्यादा नाराज़ हो गया है।

ICC के जवाब से नाखुश PCB ने अब एशिया कप 2025 से हटने की धमकी दी है। PCB का कहना है कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे इस टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकते हैं। हालांकि, इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 से हटता है, तो उसे करीब 16 मिलियन डॉलर यानी लगभग 140 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे PCB के लिए यह झटका काफी भारी साबित हो सकता है। इसका असर न केवल खिलाड़ियों की सैलरी, बल्कि घरेलू टूर्नामेंट और क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पड़ेगा।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब इस विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, “कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय सिर्फ टीम का नहीं था, बल्कि सरकार और BCCI दोनों का समर्थन भी इसमें शामिल था।

सूर्यकुमार ने बताया, “हम यह जीत पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों और अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं। हम सिर्फ खेलने आए थे और मैदान पर जवाब दिया।”