KNEWS DESK- हैदराबादी बिरयानी का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है| कई लोग इसे बेस्ट बिरयानी कहते हैं| वहीं पाकिस्तान की टीम भी इस समय हैदराबाद में मौजूद है| जिन्हें यहां की बिरयानी इतनी ज्यादा पसंद आने लगी कि उनकी टीम को परेशानी हो रही है|
आपको बता दें, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में 14 रनों से हार मिली| इस मैच पाकिस्तान की कप्तानी में शादाब खान कर रहे थे| मैच के बाद जब हैदराबाद के ही मशहूर क्रिकेट कमेंटेटेर हर्षा भोगले ने शादाब खान ने बिरयानी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- हम इसे रोजाना खा रहे हैं और शायद इसीलिए हम मैदान पर थोड़ा धीमे हो रहे हैं| इतना बोलते ही शादाब हंसने लगे|
7 साल बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आई| आखिरी बार पाकिस्तानी टीम यहां 2016 टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आई थी| उस टीम में इनमें से कोई भी खिलाड़ी नहीं था| इसका मतलब ये सभी खिलाड़ी पहली बार भारत आए हैं| पिछले हफ्ते जब पाकिस्तान टीम भारत पहुंची थी तो हैदराबाद में उनका जमकर स्वागत किया गया था|
पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप से पहले दोनों प्रैक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा| न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम 345 का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई| दूसरे मैच में उसके गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन खर्च कर दिए| पाकिस्तान की टीम ये मैच 14 रनों से हार गई| पाकिस्तान की टीम 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के साथ वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेलेगी|