KNEWS DESK, 41 साल पहले आज के दिन ही इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी| ये वर्ल्ड कप भारत का पहला क्रिकेट विश्व कप था| जिसे कपिल देव की कप्तानी में जीता गया था|
25 जून 1983 में भारत ने पहली बार क्रिकेट में पहला खिताब अपने नाम किया था| आज से इस खिताब को जीते पूरे 41 साल हो गए हैं| ये भारत का पहला वन डे विश्व कप था जोकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था| वेस्टइंडीज लगातार पिछले दो बार की वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी थी जिसको हराना बहुत मुश्किल था| लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मेहनत और लगन से यह खिताब भारत ने अपने नाम करके 1983 में विश्व विजेता बन गई| यह मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से शिकस्त दी थी| भारत के विश्व कप जीतने के बाद पूरी दुनिया चौंक गई थी| वहीं तब से यह दिन भारत के इतिहास का बेहद ही खास दिन बन गया| इसके अलावा आपको बता दें की उसके बाद भारत ने अपना दूसरा विश्व कप एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में जीता था|